छपरा में अनोखी शादी, दुल्हन ने हेलमेट बांटकर बारातियों का किया स्वागत - bride and groom distributed helmet
🎬 Watch Now: Feature Video
छपरा में शादी के दौरान अनोखा उपहार देने का एक मामला चर्चा का विषय बना हुआ है. वर-वधू ने फेरे लेने से पहले बारात में आए इक्कीस लोगों को स्टेज पर उपहार में हेलमेट भेंटकर सड़क पर सुरक्षित चलने की अपील की. दरअसल, रसूलपुर थाना क्षेत्र के जमनपुरा गांव निवासी बलिराम दुबे की पुत्री बेबी कुमारी की शादी सारण के कोपा थाना क्षेत्र के चौखड़ा गांव निवासी दयानाथ मिश्रा के पुत्र विकास मिश्रा से हुई थी. शादी के दौरान लोगों को हेलमेट बांटा गया (Bride And Groom Distributed Helmet). दूल्हा विकास मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकृति ने जीवन दिया है, उसे सुरक्षित रखना हर मानव का धर्म है. वे अपनी जीवन संगिनी के साथ आपदा और सड़क सुरक्षा-जीवन रक्षा को लेकर संकल्पित हैं. शादी में बांटे गए हैलमेट से लोगों में सड़क सुरक्षा को लेकर निश्चित जागरूकता आएगी. जानकारी के मुताबिक दुल्हन बेबी कुमारी के बड़े पापा महंगू दुबे की 4 साल पहले चैनपुर-रसूलपुर पथ पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इस घटना से आहत बेबी ने शपथ ली थी कि वह अपनी शादी में बारातियों को हैलमेट भेंट कर स्वागत करेगी. देखें वीडियो-