Kamakhya Festival in Purnea: अनुराधा पौडवाल की संगीतमय पेशकश, बेटी कविता के साथ बांधा समां - मंत्री लेसी सिंह
🎬 Watch Now: Feature Video
पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया में तीन दिवसीय कामाख्या महोत्सव का आयोजन किया गया. जहां बॉलीवुड गायिका अनुराधा पौडवाल और उनकी बेटी कविता पौडवाल ने भक्तिमय पेशकश की. इस दौरान उन्होंने छठ माता के गीत भी गाए. वहीं उनके गीतों पर हजारों दर्शक झूमते-गाते दिखे. इस मौके पर बिहार सरकार की खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि पिछले साल से ही माता कामाख्या स्थान में राजकीय समारोह के साथ तीन दिवसीय कामाख्या महोत्सव मनाया जा रहा है. यह सौभाग्य की बात है कि इस बार इतने बड़े कलाकार पद्मश्री अनुराधा पौडवाल और उनकी बेटी कविता पौडवाल यहां पहुंची है. उन्होंने कहा कि दर्शकों में काफी उत्साह है.