ETV Bharat / state

बिहार में गंगा के पानी में नहाना सेहत के लिए ठीक नहीं.. सीपीसीबी की रिपोर्ट में बड़ा खुलासा - GANGA POLLUTED IN BIHAR

बिहार में गंगा का पानी प्रदूषित हो चुका है. यह दावा एनएमसीजी की रिपोर्ट में किया गया है.पढ़ें खबर...

GANGA POLLUTED IN BIHAR
बिहार में गंगा दूषित! (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 19, 2025, 8:58 PM IST

Updated : Feb 20, 2025, 11:30 AM IST

पटना: गंगा नदी भले ही देश की राष्ट्रीय नदी हो लेकिन सही मायने में गंगा सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक भी है. यही कारण है कि सनातन धर्म में किसी भी धार्मिक कार्य में गंगा नदी के जल का विशेष महत्व होता है. अभी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ में देश ही नहीं विदेश के लोगों का भी गंगा नदी के प्रति आस्था जुड़ाव हो रहा है.

बिहार में गंगा दूषित: अब तक एक अनुमान के मुताबिक कुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा एवं संगम में स्नान किया है. गंगा नदी देश के लोगों की आत्मा में बसी है, लेकिन हकीकत यही है कि देश के कई राज्यों में गंगा प्रदूषित हो चुकी है और इसके प्रदूषण का कारण कोई और नहीं वहां के स्थानीय लोगों और राज्य सरकार की लापरवाही है.

बिहार में गंगा दूषित (ETV Bharat)

गंगा नदी का उद्गम स्थल: गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है. शास्त्रों के मुताबिक गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख से गंगा की धार निकलती है. वहीं पर भागीरथी और अलकनंदा नदी इसे जुड़ती है और यह गंगा नदी का रूप लेती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार गंगा नदी को पृथ्वी पर लाने के लिए राजा भगीरथ ने कठोर तपस्या की थी, उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा पृथ्वी पर आई थी. लेकिन गंगा के बेग से पृथ्वी को बचाने के लिए भगवान शंकर ने उनको अपनी जटाओं में उतारा था और फिर पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ था.

गंगा नदी की यात्रा: गंगा नदी का उद्गमस्थल उत्तराखंड है. उत्तराखंड में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलने के बाद इसमें अलकनंदा, धौली गंगा, पिंडर, मंदाकिनी और भीलगंगा नदी जुड़ती है. उत्तराखंड होते हुए यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी से मिलती है. गंगा देश की सबसे बड़ी नदी है. गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है.

बिहार में गंगा नदी की यात्रा: बिहार में गंगा नदी बक्सर के चौसा में प्रवेश करती है. बिहार में गंगा नदी 12 जिलों से होकर गुजरती है. ये जिले बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय हैं. गंगा नदी की कुल लंबाई 2510 किलोमीटर है. लेकिन बिहार से होकर जिन 12 जिलों से गंगा गुजरती है उसकी कुल लंबाई 445 किलोमीटर है.

Ganga polluted in Bihar
गंगा का पानी प्रदूषित (ETV Bharat)

गंगा का प्रदूषण समस्या का कारण: वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने बताया कि राजधानी पटना की आबादी 20 लाख से अधिक है. 20 लाख आबादी के द्वारा विसर्जित पानी इसके अलावे पटना के आसपास में जितने भी स्लॉटर हाउस हैं उनका कचरा गंगा में विसर्जित किया जाता है.

"इन दूषित पानियों का कोई ट्रीटमेंट नहीं होता है, यही कारण है कि पटना और आसपास में गंगा भयानक रूप से प्रदूषित हो गई है. यह केवल राजधानी पटना का ही मामला नहीं है. बिहार के जिन जिलों से गंगा गुजरती है उन शहरों का सारा वेस्टेज पानी गंगा में विसर्जित होता है. सारण के डोरीगंज को छोड़ दें तो कहीं का भी पानी अब शुद्ध नहीं रहा."-बी एन पी सिंह,वेटरन्स फोरम के संस्थापक

कुंभ से प्रदूषण स्तर बढ़ा: सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में गंगा एवं जमुना में अभी प्रदूषण का स्तर बहुत ही खतरनाक है. गंगा की स्वच्छता पर काम करने वाले वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार 55 करोड़ लोगों ने अब तक कुंभ में स्नान किया है. जिस तरीके से आस्था के नाम पर गंगा में पूजा सामग्री के अलावे अन्य चीजों का विसर्जन किया जाता है, वह भी गंगा की स्वच्छता को प्रभावित करता है. यही कारण है कि सीपीसीबी की रिपोर्ट में भी प्रयागराज में गंगा एवं जमुना में प्रदूषण स्तर खतरनाक बताया गया है.

गंगा सफाई के लिए योजना की शुरुआत: 1984 में केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई के लिए "गंगा एक्शन प्लान" योजना की शुरुआत की. गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा को स्वच्छ एवं निर्वाण बनाने के लिए काम भी शुरू हुआ, लेकिन वह अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 में "नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा"(नमामि गंगे) की शुरुआत की है.अब तक नमामि गंगे योजना के कार्यान्वयन में अगस्त 2024 तक 4300 करोड़ रूपए से अधिक खर्च हो चुके हैं.

Ganga polluted in Bihar
सीपीसीबी की रिपोर्ट में खुलासा (ETV Bharat)

नमामि गंगे योजना का उद्देश्य: केंद्र सरकार ने 2014 में नमामि गंगे योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्माण बनाना है. जिन-जिन राज्यों से गंगा गुजरती है उन राज्यों में गंगा में गंदा पानी का विसर्जन नहीं हो, उन राज्यों में गंगा की सफाई हो सके. इस पर काम किया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि बीते 10 वर्षों में नदी के किनारे बसे नगरों के गंदे नालों का पानी नदी में बहाया जाना बंद नहीं हुआ.

एनजीटी का दावा: सर्वोच्च न्यायालय ने पर्यावरण से संबंधित मामले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को हस्तांतरित कर दिए हैं, इसलिए एनजीटी अलग -अलग राज्यों की समय-समय पर सुनवाई करती है. पिछले दिनों न्यायालय ने बिहार को लेकर सुनवाई की. इनमें "फ्लडप्लेन" क्षेत्र का सीमांकन, दीघा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए विमुक्त की गई राशि की स्थिति, नमामि गंगे योजना के कार्यान्वयन ंमे राज्य सरकार की भूमिका एवं निगरानी, फीकल कोलीफार्म की स्थिति अन्य सहायक नदियों मे प्रदूषण जैसे बिंदुओं पर जानकारी ली गई.

बिहार में गंगा का पानी प्रदूषित: गंगा बचाओ अभियान से जुड़े राजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बिहार में गंगा के पानी का प्रदूषण स्तर बहुत ही खराब हो चुका है. उन्होंने कहा कि बक्सर से भागलपुर के बीच का पानी ना नहाने योग्य है और ना ही पीने योग्य.

"न्यायालय के समक्ष एनएमसीजी ने स्वीकार किया है कि बिहार में प्रतिदिन 1100 एमएलडी सीवेज गंगा में जाता है, जबकि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 343 एम एलडी की ही है यानि 750 एमएलडी सीवेज बगैर ट्रीटमेंट के ही प्रवाहित हो रहा है."- राजीव कुमार, सदस्य,गंगा बचाओ अभियान

Ganga polluted in Bihar
बिहार में गंगा का पानी प्रदूषित (ETV Bharat)

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति: राजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राज्य के 8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मे 6 काम ही नहीं कर रहा है. राजधानी पटना में पांच ट्रीटमेंट प्लांट है जिसमें से एक भी काम नहीं कर रहा है. पटना के गंदे नालो का पानी गंगा में प्रवाहित करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता ही नही है. सच्चाई यह है कि सीवरेज नेटवर्क से लेकर घरो के लाईन को जोड़ने और मैनहोल बनाने का कार्य अधूरा है. पिछले कई वर्षों से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के द्वारा राजधानी पटना के हर मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पटना शहर का गंदा पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है.

पटना से दूर हुई गंगा: बिहार की राजधानी पटना गंगा के किनारे बसा हुआ शहर है. राजधानी पटना में 80 के दशक तक गंगा शहर से सटकर बहा करती थी. मनेर से लेकर दीदारगंज तक का इलाका गंगा से सटा हुआ दिखाई देता था. लेकिन जैसे-जैसे सिल्टेशन शुरू हुआ गंगा राजधानी से दूर होती गई. पटना के आसपास गंगा की चौड़ाई पहले 4 किलोमीटर थी. जो आम दिनों में घटकर अब 1 किलोमीटर से भी काम रह गई है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका: वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गंगा का सरकार के साथ-साथ आम लोग भी अतिक्रमण करने लगे हैं. जिसको लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए हुए हैं और इसी साल उनकी याचिका पर बिहार सरकार को जून में जवाब भी देना है. वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने बताया कि किसी भी नदी के जीवित रहने के लिए मिनिमम वाटर फ्लो का होना जरूरी है.

पटना से गंगा के दूर होने का कारण: दूसरा रिवर बेड में कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए.पटना और आसपास के इलाकों में गंगा नदी के किनारे बड़े-बड़े बिल्डिंग और अपार्टमेंट बनने लगे हैं. गंगा के बीचो-बीच जेपी गंगा पथ का निर्माण किया गया है जो गंगा की धारा को राजधानी पटना से और दूर लेकर चली गई है. इसके अलावा कई ऐसे कंपनियों को गंगा के बीच की जमीन दे दी गई है जहां पर वह इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए सामान का मैन्युफैक्चरिंग करते हैं.

मानक से 36 गुना प्रदूषित पानी: ईटीवी भारत से बातचीत में राजीव कुमार ने बताया कि वार्षिक प्रतिवेदन में बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि गंगा नदी के कुल प्रवाह क्षेत्र में मानक से 36 गुणा अधिक फिकल कालीफार्म के जीवाणु मौजूद है. बोर्ड ने गंगाजल की शुद्धता की जांच की है. गंगा किनारे शहरो में जल प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. बीएचयू, (वाराणासी) प्राणी विभाग के अध्ययन के मुताबिक रसायन एव प्रदूषण की वजह से मछलियो की भ्रूण में ही मौत हो जाती है. गंगा में मछलियों की कई प्रजातिया विलुप्त हो गई हैं. जलीय जीव में 80 प्रतिशत प्रजनन घट गया है.

अर्थव्यवस्था पर पड़ा असर: गंगा बचाओ अभियान के सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि गंगा बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरती है. इन 12 जिलों के आर्थिक विकास में गंगा का विशेष योगदान रहा है. गंगा के किनारे की जमीन उपजाऊ होती है. यही कारण है कि खेती पर यहां के लोग निर्भर रहते हैं. गंगा की गहराई कम होने से हर साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. यही कारण है कि किसानों का एक फसल बर्बाद हो जाता है.

गंगा नदी में लगभग 375 मत्स्य प्रजातियां: इसके अलावा गंगा नदी में लगभग 375 मत्स्य प्रजातियां पाई जाती हैं. वैज्ञानिकों द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार में 110 मत्स्य प्रजातियों की उपलब्धता बतायी गयी है. बिहार में सुलतानगंज से कहलगांव तक डाल्फिन और मछलियों का इलाका माना जाता है. मछुआरे कभी पूरे देश में मछलियो का कारोबार किया करते थे. लेकिन प्रदूषण के कारण मछलियों पर इसका बहुत खराब प्रभाव पड़ा है. मछलियों का और समय मौत हो जाती है. इसके अलावा 80% मछली या अन्य जलीय जीव के प्रजनन पर असर पड़ा है. जिस कारण मछुआरों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है.

बिहार की अर्थव्यवस्था में सहायक: भारत एक कृषि प्रधान देश है .बिहार में भी 70% लोगों के आय का मुख्य साधन कृषि है. यही कारण है कि बिहार की अर्थव्यवस्था में गंगा एवं उनकी सहायक नदियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. गंगा कृषि आधारित अर्थ में भारी सहयोग तो करती ही है, यह अपनी सहायक नदियों सहित बहुत बड़े क्षेत्र के लिए सिंचाई के बारहमासी स्रोत भी हैं.

बिहार में गंगा की सहायक नदियों मेंबागमती, कोसी, गंडक, सोन, पुनपुन, घाघरा नदी प्रमुख है. जिन जिलों से होकर यह नदियां गुजरती है उन क्षेत्रों में कृषि मत्स्य पालन एवं पशुपालन में यह नदियां सहायक होती हैं. इन क्षेत्रों में उगाई जाने वाली प्रधान उपज में मुख्यतः धान, गेंहूँ, गन्ना, दाल, तिलहन, आलू एवं हैं. जो भारत की कृषि आज का महत्वपूर्ण स्रोत हैं.

गंगा में गाद की समस्या: बिहार में गंगा की कुल लंबाई 445 किमी है. लेकिन बिहार में गंगा में सिल्टेशन यानी गाद भरने की समस्या के कारण गंगा की गहराई बहुत कम हो गई है. एक समय था कि राजधानी पटना में गंगा नदी की चौड़ाई 4 किलोमीटर से अधिक थी लेकिन अब यह सिकुड़ती जा रही है. फरक्का बराज की वजह से जगह-जगह रेत के टापू बन गए है.

बनारस से लेकर भागलपुर तक गाद: बनारस से लेकर भागलपुर तक गाद की समस्या है. गाद की समस्या के कारण आस-पास के इलाकों मे कटाव बढ़ा है. पहले गंगा की गहराई 400 मीटर तक थी जिस कारण गंगा के किनारे के लोगों को बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ता था. लेकिन गाद की समस्या के कारण गंगा की गहराई बहुत कम हो गई है यही कारण है कि बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है. गंगा देश की सबसे बडी रिवर बेसिन है, जहा 40 प्रतिशत से अधिक लोग निवास करते हैं.

गंगा के प्रदूषण से नुकसान: गंगा के जलस्तर में प्रदूषण लेवल बढ़ जाने से जल जीवन के लाभ आम लोगों के भी सेहत पर असर होता है. गंगा के आसपास के इलाकों में पीने के पानी में गंगा के जलस्तर का बड़ा योगदान रहता है. गंगा के प्रदूषित पानी का असर भूगर्भीय जल पर भी पड़ने लगा है. यही कारण है कि गंगा के आसपास के जिलों में पानी में आर्सेनिक की मात्रा में बढ़ोतरी होने लगी है.

"गंगा की दूषित पानी का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. दूषित पानी पीने के कारण लोगों को पेट से जुड़ी हुई समस्या स्किन डिजीज कई जगहों पर तो आर्सेनिक का असर बहुत कैंसर तक पहुंच जाता है. गंगा आस्था का प्रतीक है. यही कारण है कि हर वर्ष करोड़ों लोग विभिन्न अवसरों पर गंगा स्नान करते हैं. गंगा के पानी में प्रदूषण स्तर बढ़ने से गंगा स्नान करने वाले लोगों के सेहत पर भी खतरा बढ़ गया है. दूषित पानी में स्नान करने से स्किन डिजीज UTI यानी यूरिन से जुड़ी हुई समस्या शुरू हो जाती है."- डॉ समरेंद्र झा,वरिष्ठ चिकित्सक, पीएमसीएच

ये भी पढ़ें :-

गंगा में स्नान तो दूर आचमन तक मुश्किल.. NGT ने बिहार के 38 जिलों के DM से मांगी रिपोर्ट

पटना: गंगा नदी भले ही देश की राष्ट्रीय नदी हो लेकिन सही मायने में गंगा सांस्कृतिक विरासत की प्रतीक भी है. यही कारण है कि सनातन धर्म में किसी भी धार्मिक कार्य में गंगा नदी के जल का विशेष महत्व होता है. अभी प्रयागराज में महाकुंभ का आयोजन हो रहा है. इस महाकुंभ में देश ही नहीं विदेश के लोगों का भी गंगा नदी के प्रति आस्था जुड़ाव हो रहा है.

बिहार में गंगा दूषित: अब तक एक अनुमान के मुताबिक कुंभ में 55 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने गंगा एवं संगम में स्नान किया है. गंगा नदी देश के लोगों की आत्मा में बसी है, लेकिन हकीकत यही है कि देश के कई राज्यों में गंगा प्रदूषित हो चुकी है और इसके प्रदूषण का कारण कोई और नहीं वहां के स्थानीय लोगों और राज्य सरकार की लापरवाही है.

बिहार में गंगा दूषित (ETV Bharat)

गंगा नदी का उद्गम स्थल: गंगा नदी उत्तराखंड के उत्तरकाशी स्थित गंगोत्री ग्लेशियर से निकलती है. शास्त्रों के मुताबिक गंगोत्री ग्लेशियर के गोमुख से गंगा की धार निकलती है. वहीं पर भागीरथी और अलकनंदा नदी इसे जुड़ती है और यह गंगा नदी का रूप लेती है. धार्मिक मान्यता के अनुसार गंगा नदी को पृथ्वी पर लाने के लिए राजा भगीरथ ने कठोर तपस्या की थी, उनकी तपस्या से प्रसन्न होकर गंगा पृथ्वी पर आई थी. लेकिन गंगा के बेग से पृथ्वी को बचाने के लिए भगवान शंकर ने उनको अपनी जटाओं में उतारा था और फिर पृथ्वी पर गंगा का अवतरण हुआ था.

गंगा नदी की यात्रा: गंगा नदी का उद्गमस्थल उत्तराखंड है. उत्तराखंड में गंगोत्री ग्लेशियर से निकलने के बाद इसमें अलकनंदा, धौली गंगा, पिंडर, मंदाकिनी और भीलगंगा नदी जुड़ती है. उत्तराखंड होते हुए यह उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए बंगाल की खाड़ी से मिलती है. गंगा देश की सबसे बड़ी नदी है. गंगा नदी की लंबाई 2525 किलोमीटर है.

बिहार में गंगा नदी की यात्रा: बिहार में गंगा नदी बक्सर के चौसा में प्रवेश करती है. बिहार में गंगा नदी 12 जिलों से होकर गुजरती है. ये जिले बक्सर, भोजपुर, सारण, पटना, वैशाली, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर, खगड़िया, कटिहार, भागलपुर, लखीसराय हैं. गंगा नदी की कुल लंबाई 2510 किलोमीटर है. लेकिन बिहार से होकर जिन 12 जिलों से गंगा गुजरती है उसकी कुल लंबाई 445 किलोमीटर है.

Ganga polluted in Bihar
गंगा का पानी प्रदूषित (ETV Bharat)

गंगा का प्रदूषण समस्या का कारण: वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने बताया कि राजधानी पटना की आबादी 20 लाख से अधिक है. 20 लाख आबादी के द्वारा विसर्जित पानी इसके अलावे पटना के आसपास में जितने भी स्लॉटर हाउस हैं उनका कचरा गंगा में विसर्जित किया जाता है.

"इन दूषित पानियों का कोई ट्रीटमेंट नहीं होता है, यही कारण है कि पटना और आसपास में गंगा भयानक रूप से प्रदूषित हो गई है. यह केवल राजधानी पटना का ही मामला नहीं है. बिहार के जिन जिलों से गंगा गुजरती है उन शहरों का सारा वेस्टेज पानी गंगा में विसर्जित होता है. सारण के डोरीगंज को छोड़ दें तो कहीं का भी पानी अब शुद्ध नहीं रहा."-बी एन पी सिंह,वेटरन्स फोरम के संस्थापक

कुंभ से प्रदूषण स्तर बढ़ा: सीपीसीबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रयागराज में गंगा एवं जमुना में अभी प्रदूषण का स्तर बहुत ही खतरनाक है. गंगा की स्वच्छता पर काम करने वाले वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए सरकारी आंकड़ों के अनुसार 55 करोड़ लोगों ने अब तक कुंभ में स्नान किया है. जिस तरीके से आस्था के नाम पर गंगा में पूजा सामग्री के अलावे अन्य चीजों का विसर्जन किया जाता है, वह भी गंगा की स्वच्छता को प्रभावित करता है. यही कारण है कि सीपीसीबी की रिपोर्ट में भी प्रयागराज में गंगा एवं जमुना में प्रदूषण स्तर खतरनाक बताया गया है.

गंगा सफाई के लिए योजना की शुरुआत: 1984 में केंद्र सरकार ने गंगा की सफाई के लिए "गंगा एक्शन प्लान" योजना की शुरुआत की. गंगा एक्शन प्लान के तहत गंगा को स्वच्छ एवं निर्वाण बनाने के लिए काम भी शुरू हुआ, लेकिन वह अपने उद्देश्य को पूरा नहीं कर पाया. इसके बाद नरेंद्र मोदी की सरकार ने 2014 में "नेशनल मिशन फार क्लीन गंगा"(नमामि गंगे) की शुरुआत की है.अब तक नमामि गंगे योजना के कार्यान्वयन में अगस्त 2024 तक 4300 करोड़ रूपए से अधिक खर्च हो चुके हैं.

Ganga polluted in Bihar
सीपीसीबी की रिपोर्ट में खुलासा (ETV Bharat)

नमामि गंगे योजना का उद्देश्य: केंद्र सरकार ने 2014 में नमामि गंगे योजना की शुरुआत की थी. इस योजना का उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्माण बनाना है. जिन-जिन राज्यों से गंगा गुजरती है उन राज्यों में गंगा में गंदा पानी का विसर्जन नहीं हो, उन राज्यों में गंगा की सफाई हो सके. इस पर काम किया जा रहा है. लेकिन हकीकत यह है कि बीते 10 वर्षों में नदी के किनारे बसे नगरों के गंदे नालों का पानी नदी में बहाया जाना बंद नहीं हुआ.

एनजीटी का दावा: सर्वोच्च न्यायालय ने पर्यावरण से संबंधित मामले नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) को हस्तांतरित कर दिए हैं, इसलिए एनजीटी अलग -अलग राज्यों की समय-समय पर सुनवाई करती है. पिछले दिनों न्यायालय ने बिहार को लेकर सुनवाई की. इनमें "फ्लडप्लेन" क्षेत्र का सीमांकन, दीघा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति, सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए विमुक्त की गई राशि की स्थिति, नमामि गंगे योजना के कार्यान्वयन ंमे राज्य सरकार की भूमिका एवं निगरानी, फीकल कोलीफार्म की स्थिति अन्य सहायक नदियों मे प्रदूषण जैसे बिंदुओं पर जानकारी ली गई.

बिहार में गंगा का पानी प्रदूषित: गंगा बचाओ अभियान से जुड़े राजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि बिहार में गंगा के पानी का प्रदूषण स्तर बहुत ही खराब हो चुका है. उन्होंने कहा कि बक्सर से भागलपुर के बीच का पानी ना नहाने योग्य है और ना ही पीने योग्य.

"न्यायालय के समक्ष एनएमसीजी ने स्वीकार किया है कि बिहार में प्रतिदिन 1100 एमएलडी सीवेज गंगा में जाता है, जबकि सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता 343 एम एलडी की ही है यानि 750 एमएलडी सीवेज बगैर ट्रीटमेंट के ही प्रवाहित हो रहा है."- राजीव कुमार, सदस्य,गंगा बचाओ अभियान

Ganga polluted in Bihar
बिहार में गंगा का पानी प्रदूषित (ETV Bharat)

सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट की स्थिति: राजीव कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि राज्य के 8 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट मे 6 काम ही नहीं कर रहा है. राजधानी पटना में पांच ट्रीटमेंट प्लांट है जिसमें से एक भी काम नहीं कर रहा है. पटना के गंदे नालो का पानी गंगा में प्रवाहित करने के सिवा कोई दूसरा रास्ता ही नही है. सच्चाई यह है कि सीवरेज नेटवर्क से लेकर घरो के लाईन को जोड़ने और मैनहोल बनाने का कार्य अधूरा है. पिछले कई वर्षों से नमामि गंगे प्रोजेक्ट के द्वारा राजधानी पटना के हर मोहल्ले में पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है. पटना शहर का गंदा पानी सीधे गंगा में बहाया जा रहा है.

पटना से दूर हुई गंगा: बिहार की राजधानी पटना गंगा के किनारे बसा हुआ शहर है. राजधानी पटना में 80 के दशक तक गंगा शहर से सटकर बहा करती थी. मनेर से लेकर दीदारगंज तक का इलाका गंगा से सटा हुआ दिखाई देता था. लेकिन जैसे-जैसे सिल्टेशन शुरू हुआ गंगा राजधानी से दूर होती गई. पटना के आसपास गंगा की चौड़ाई पहले 4 किलोमीटर थी. जो आम दिनों में घटकर अब 1 किलोमीटर से भी काम रह गई है.

सुप्रीम कोर्ट में याचिका: वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने ईटीवी भारत से बातचीत में बताया कि गंगा का सरकार के साथ-साथ आम लोग भी अतिक्रमण करने लगे हैं. जिसको लेकर वह सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर किए हुए हैं और इसी साल उनकी याचिका पर बिहार सरकार को जून में जवाब भी देना है. वेटरन्स फोरम के संस्थापक बी एन पी सिंह ने बताया कि किसी भी नदी के जीवित रहने के लिए मिनिमम वाटर फ्लो का होना जरूरी है.

पटना से गंगा के दूर होने का कारण: दूसरा रिवर बेड में कोई भी कंस्ट्रक्शन नहीं होना चाहिए.पटना और आसपास के इलाकों में गंगा नदी के किनारे बड़े-बड़े बिल्डिंग और अपार्टमेंट बनने लगे हैं. गंगा के बीचो-बीच जेपी गंगा पथ का निर्माण किया गया है जो गंगा की धारा को राजधानी पटना से और दूर लेकर चली गई है. इसके अलावा कई ऐसे कंपनियों को गंगा के बीच की जमीन दे दी गई है जहां पर वह इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े हुए सामान का मैन्युफैक्चरिंग करते हैं.

मानक से 36 गुना प्रदूषित पानी: ईटीवी भारत से बातचीत में राजीव कुमार ने बताया कि वार्षिक प्रतिवेदन में बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट रूप से स्वीकार किया कि गंगा नदी के कुल प्रवाह क्षेत्र में मानक से 36 गुणा अधिक फिकल कालीफार्म के जीवाणु मौजूद है. बोर्ड ने गंगाजल की शुद्धता की जांच की है. गंगा किनारे शहरो में जल प्रदूषण की स्थिति गंभीर है. बीएचयू, (वाराणासी) प्राणी विभाग के अध्ययन के मुताबिक रसायन एव प्रदूषण की वजह से मछलियो की भ्रूण में ही मौत हो जाती है. गंगा में मछलियों की कई प्रजातिया विलुप्त हो गई हैं. जलीय जीव में 80 प्रतिशत प्रजनन घट गया है.

अर्थव्यवस्था पर पड़ा असर: गंगा बचाओ अभियान के सदस्य राजीव कुमार ने बताया कि गंगा बिहार के 12 जिलों से होकर गुजरती है. इन 12 जिलों के आर्थिक विकास में गंगा का विशेष योगदान रहा है. गंगा के किनारे की जमीन उपजाऊ होती है. यही कारण है कि खेती पर यहां के लोग निर्भर रहते हैं. गंगा की गहराई कम होने से हर साल बाढ़ की समस्या उत्पन्न हो गई है. यही कारण है कि किसानों का एक फसल बर्बाद हो जाता है.

गंगा नदी में लगभग 375 मत्स्य प्रजातियां: इसके अलावा गंगा नदी में लगभग 375 मत्स्य प्रजातियां पाई जाती हैं. वैज्ञानिकों द्वारा उत्तर प्रदेश व बिहार में 110 मत्स्य प्रजातियों की उपलब्धता बतायी गयी है. बिहार में सुलतानगंज से कहलगांव तक डाल्फिन और मछलियों का इलाका माना जाता है. मछुआरे कभी पूरे देश में मछलियो का कारोबार किया करते थे. लेकिन प्रदूषण के कारण मछलियों पर इसका बहुत खराब प्रभाव पड़ा है. मछलियों का और समय मौत हो जाती है. इसके अलावा 80% मछली या अन्य जलीय जीव के प्रजनन पर असर पड़ा है. जिस कारण मछुआरों की आर्थिक स्थिति भी कमजोर हुई है.

बिहार की अर्थव्यवस्था में सहायक: भारत एक कृषि प्रधान देश है .बिहार में भी 70% लोगों के आय का मुख्य साधन कृषि है. यही कारण है कि बिहार की अर्थव्यवस्था में गंगा एवं उनकी सहायक नदियों का बहुत बड़ा योगदान रहता है. गंगा कृषि आधारित अर्थ में भारी सहयोग तो करती ही है, यह अपनी सहायक नदियों सहित बहुत बड़े क्षेत्र के लिए सिंचाई के बारहमासी स्रोत भी हैं.

बिहार में गंगा की सहायक नदियों मेंबागमती, कोसी, गंडक, सोन, पुनपुन, घाघरा नदी प्रमुख है. जिन जिलों से होकर यह नदियां गुजरती है उन क्षेत्रों में कृषि मत्स्य पालन एवं पशुपालन में यह नदियां सहायक होती हैं. इन क्षेत्रों में उगाई जाने वाली प्रधान उपज में मुख्यतः धान, गेंहूँ, गन्ना, दाल, तिलहन, आलू एवं हैं. जो भारत की कृषि आज का महत्वपूर्ण स्रोत हैं.

गंगा में गाद की समस्या: बिहार में गंगा की कुल लंबाई 445 किमी है. लेकिन बिहार में गंगा में सिल्टेशन यानी गाद भरने की समस्या के कारण गंगा की गहराई बहुत कम हो गई है. एक समय था कि राजधानी पटना में गंगा नदी की चौड़ाई 4 किलोमीटर से अधिक थी लेकिन अब यह सिकुड़ती जा रही है. फरक्का बराज की वजह से जगह-जगह रेत के टापू बन गए है.

बनारस से लेकर भागलपुर तक गाद: बनारस से लेकर भागलपुर तक गाद की समस्या है. गाद की समस्या के कारण आस-पास के इलाकों मे कटाव बढ़ा है. पहले गंगा की गहराई 400 मीटर तक थी जिस कारण गंगा के किनारे के लोगों को बाढ़ का सामना नहीं करना पड़ता था. लेकिन गाद की समस्या के कारण गंगा की गहराई बहुत कम हो गई है यही कारण है कि बाढ़ का प्रकोप बढ़ गया है. गंगा देश की सबसे बडी रिवर बेसिन है, जहा 40 प्रतिशत से अधिक लोग निवास करते हैं.

गंगा के प्रदूषण से नुकसान: गंगा के जलस्तर में प्रदूषण लेवल बढ़ जाने से जल जीवन के लाभ आम लोगों के भी सेहत पर असर होता है. गंगा के आसपास के इलाकों में पीने के पानी में गंगा के जलस्तर का बड़ा योगदान रहता है. गंगा के प्रदूषित पानी का असर भूगर्भीय जल पर भी पड़ने लगा है. यही कारण है कि गंगा के आसपास के जिलों में पानी में आर्सेनिक की मात्रा में बढ़ोतरी होने लगी है.

"गंगा की दूषित पानी का प्रभाव लोगों के स्वास्थ्य पर भी पड़ने लगा है. दूषित पानी पीने के कारण लोगों को पेट से जुड़ी हुई समस्या स्किन डिजीज कई जगहों पर तो आर्सेनिक का असर बहुत कैंसर तक पहुंच जाता है. गंगा आस्था का प्रतीक है. यही कारण है कि हर वर्ष करोड़ों लोग विभिन्न अवसरों पर गंगा स्नान करते हैं. गंगा के पानी में प्रदूषण स्तर बढ़ने से गंगा स्नान करने वाले लोगों के सेहत पर भी खतरा बढ़ गया है. दूषित पानी में स्नान करने से स्किन डिजीज UTI यानी यूरिन से जुड़ी हुई समस्या शुरू हो जाती है."- डॉ समरेंद्र झा,वरिष्ठ चिकित्सक, पीएमसीएच

ये भी पढ़ें :-

गंगा में स्नान तो दूर आचमन तक मुश्किल.. NGT ने बिहार के 38 जिलों के DM से मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Feb 20, 2025, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.