Bihar Budget Session: मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ अपराध के आरोपों को लेकर बीजेपी ने किया सदन से वाकआउट - Leader of Opposition Vijay Sinha
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: भारतीय जनता पार्टी नीतीश सरकार के ऊपर हमलावर है. भ्रष्टाचार और अपराध को लेकर भाजपा सदन के अंदर और बाहर लगातार सरकार को घेर रही है. आईटी मंत्री इसराइल मंसूरी के खिलाफ लगे आरोपों को लेकर भाजपा ने सदन से वॉकआउट किया. बिहार में बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा नीतीश सरकार पर हमलावर है. भाजपा लगातार इसराइल मंसूरी के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही है. बिहार विधानसभा में भी बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर भाजपा ने हंगामा और शोर-शराबा किया. हंगामे के बाद भाजपा नेताओं ने सदन से वॉकआउट भी किया. भाजपा विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार के मंत्री इसराइल मंसूरी पर गंभीर आरोप है. मुजफ्फरपुर में हत्या की घटना हुई थी परिजनों ने आरोप भी लगाया था. सदन के अंदर विपक्ष के हंगामे के बाद मुख्यमंत्री ने आश्वासन भी दिया था लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. विजय सिन्हा ने कहा कि सदन के अंदर जब हम लोग मुख्यमंत्री से अपराध को लेकर जवाब मांगते हैं तो वो सदन से उठकर चले जाते हैं.