ETV Bharat / state

पटना के बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी, अपराधी ने खुद को बताया 'अंडर वर्ल्ड डॉन' - BOMB THREAT TO HOTEL

पटना के एक बड़े होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. धमकी देने वाले ने खुद को अंडर वर्ल्ड डॉन बताया है. पढ़ें..

Bomb Threat To Hotel
पटना में बम ब्लास्ट की धमकी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 6, 2025, 9:30 AM IST

Updated : Feb 6, 2025, 9:53 AM IST

पटना: राजधानी पटना में फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी एक प्रतिष्ठित होटल को मिली है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित हाेटल के मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा आया है. धमकी देने वाले ने अपने आप काे अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन बताया है. वहीं मेल भी याकूब मेमन नाम के आईडी से ही भेजी गई है.

होटल में इस विस्फोटक के होने की धमकी: धमकी भरे मेल में कहा गया है कि हाेटल के अंदर 2 किलाे टीएनटी (ट्राई नाईट्रो टाउलिन) नामक विस्फाेटक रखा है. हाेटल से सभी स्टाफ और होटल में रुके हुए लोगों काे निकाल दें. वहीं धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई. लाेगाें की सुरक्षा काे देखते हुए हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने गांधी मैदान थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट ने दर्ज कराई एफआईआर: हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर के लिखित शिकायत में उन्हाेंने कहा कि एक धमकी भरा मेल आया है. वो हाेटल की सुरक्षा के साथ ही यहां रहने वालाें लाेगाें और स्टाफ काे लेकर काफी चिंतित हैं. पुलिस से उन्होंने जल्द से जल्द जांच कर सुरक्षा प्रदान करने को आग्रह किया है.

"अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन की आईडी से एक धमकी भरा मेल आया है. हाेटल की सुरक्षा, यहां रुके लोग और स्टाफ को लेतक चिंता बढ़ गई है. पुलिस जल्द इस मामले की जांच करें और सुरक्षा प्रदान करें. मैं पुलिस की जांच में हर तरह से सहयाेग करूंगा." -एलन क्रिस्टाेफर, हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट

क्या कहती है पुलिस: गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि होटल के मैनेजमेंट ने लिखित शिकायत दी है. वहीं जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. इसमें धमकी, जालसाजी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

"हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. जिसके बाद धमकी, जालसाजी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है."-सीताराम प्रसाद, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

बिहार में जारी है धमकियों का सिलसिला: कुछ दिन पहले व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री के साथ-साथ राजद के राज्यसभा सदस्य को धमकी देकर पैसे की डिमांड की गई थी. जिसमें बदमाश ने अपने आप को कुख्यात डॉन बताया था. हालांकि पुलिस ने बिहार सरकार के मंत्री को धमकी देने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद को धमकी देने वाले को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, UP पुलिस ने भागलपुर से धर दबोचा - Threat To Blow Up Ram Mandir

पटना: राजधानी पटना में फिर एक बार बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ये धमकी एक प्रतिष्ठित होटल को मिली है. गांधी मैदान थाना क्षेत्र स्थित हाेटल के मेल आईडी पर धमकी भरा ईमेल भेजा आया है. धमकी देने वाले ने अपने आप काे अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन बताया है. वहीं मेल भी याकूब मेमन नाम के आईडी से ही भेजी गई है.

होटल में इस विस्फोटक के होने की धमकी: धमकी भरे मेल में कहा गया है कि हाेटल के अंदर 2 किलाे टीएनटी (ट्राई नाईट्रो टाउलिन) नामक विस्फाेटक रखा है. हाेटल से सभी स्टाफ और होटल में रुके हुए लोगों काे निकाल दें. वहीं धमकी भरा ईमेल मिलने के बाद होटल में अफरा-तफरी मच गई. लाेगाें की सुरक्षा काे देखते हुए हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर ने गांधी मैदान थाने में इस बाबत लिखित शिकायत दर्ज करा दी है.

हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट ने दर्ज कराई एफआईआर: हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट एलन क्रिस्टाेफर के लिखित शिकायत में उन्हाेंने कहा कि एक धमकी भरा मेल आया है. वो हाेटल की सुरक्षा के साथ ही यहां रहने वालाें लाेगाें और स्टाफ काे लेकर काफी चिंतित हैं. पुलिस से उन्होंने जल्द से जल्द जांच कर सुरक्षा प्रदान करने को आग्रह किया है.

"अंडर वर्ल्ड डॉन याकूब मेमन की आईडी से एक धमकी भरा मेल आया है. हाेटल की सुरक्षा, यहां रुके लोग और स्टाफ को लेतक चिंता बढ़ गई है. पुलिस जल्द इस मामले की जांच करें और सुरक्षा प्रदान करें. मैं पुलिस की जांच में हर तरह से सहयाेग करूंगा." -एलन क्रिस्टाेफर, हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट

क्या कहती है पुलिस: गांधी मैदान थाना प्रभारी सीताराम प्रसाद ने बताया कि होटल के मैनेजमेंट ने लिखित शिकायत दी है. वहीं जानकारी मिलने के बाद केस दर्ज कर लिया गया है. इसमें धमकी, जालसाजी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन करने में जुटी है.

"हाेटल के वाइस प्रीसिडेंट के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है. जिसके बाद धमकी, जालसाजी के साथ आईटी एक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है."-सीताराम प्रसाद, थाना प्रभारी, गांधी मैदान

बिहार में जारी है धमकियों का सिलसिला: कुछ दिन पहले व्हाट्सएप कॉल के माध्यम से बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री के साथ-साथ राजद के राज्यसभा सदस्य को धमकी देकर पैसे की डिमांड की गई थी. जिसमें बदमाश ने अपने आप को कुख्यात डॉन बताया था. हालांकि पुलिस ने बिहार सरकार के मंत्री को धमकी देने वाले युवक को उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ स्थित फूलपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया. वहीं राजद के राज्यसभा सांसद को धमकी देने वाले को सीबीआई की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है.

पढ़ें-राम मंदिर को उड़ाने की धमकी देने वाला शख्स गिरफ्तार, UP पुलिस ने भागलपुर से धर दबोचा - Threat To Blow Up Ram Mandir

Last Updated : Feb 6, 2025, 9:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.