Bihar Politics: 'RJD के लोग सामाजिक समरसता को खत्म करना चाहते हैं'- BJP प्रवक्ता - RJD leaders Controversial Statements
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में आरजेडी नेताओं के विवादित बोल ने राज्य का सियासी पारा सातवें आसमान पर ला दिया है. एक के बाद एक आरजेडी नेता हिंदू धर्म संस्कृति और जाति को लेकर टिप्पणी कर रहे हैं. राजद नेताओं के बयान पर भाजपा ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. एक के बाद एक विवादित बयान देकर राजद नेता सुर्खियां बटोरने में लगे हैं. पहले शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामायण को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की उसके बाद बाबा बागेश्वर के खिलाफ भी राजद नेताओं ने मोर्चा खोला और अब ब्राह्मणों के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है. वहीं जदयू ने इन बयानों से खुद को किनारा कर अपना पल्ला झाड़ लिया है, तो दूसरी तरफ भाजपा आक्रमक दिख रही है. बीजेपी प्रवक्ता रामसागर सिंह ने कहा है कि राजद के नेता विवादित बयान देकर सामाजिक समरसता को बिगाड़ना चाहते हैं, कभी वह धर्म के खिलाफ टिप्पणी करते हैं तो कभी बाबा बागेश्वर को लेकर मुहिम चलाते हैं. ब्राह्मणों को लेकर जो राजद नेताओं के बयान आ रहे हैं वह दुखद है. ऐसे नेताओं पर कार्रवाई नहीं कर आरजेडी भ्रम की स्थिति पैदा कर रही है.