Opposition Unity: 'बेंगलुरु में विपक्षी एकता देखकर घबरा गई BJP', RJD प्रवक्ता का बड़ा दावा - विपक्षी एकता की बीजेपी डरी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: एक तरफ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव देश भर के विपक्षी दलों के नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन के नेता दावा कर रहे हैं कि विपक्षी एकता की कवायद से भारतीय जनता पार्टी के अंदर बेचैनी है. आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कर्नाटक में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में जिस तरह से विपक्षी एकता दिखी, उससे बीजेपी घबरा गई है. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार से बाहर होने का दर्द बीजेपी के नेता अब तक भूल नहीं पा रहे हैं. साथ ही दावा किया कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा मुक्त भारत का संकल्प जो विपक्षी दलों ने मिलकर एक साथ लिया है, वह पूरा होने वाला है. मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि विपक्षी एकता के आर्किटेक्ट लालू यादव फिर से पटना आ गए हैं और राजधानी में ही एक बार फिर विपक्षी दलों के नेताओं का महा जुटान होने वाला है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से विपक्षी एकता को लेकर मुलाकात भी की है. आने समय में तमाम विपक्षी दलों को साथ लाने के लिए लगातार कोशिश की जाएगी, ताकि आम चुनाव में बीजेपी को सत्ता से बेदखल किया जा सके.