Bihar Budget Session: बीजेपी विधायक संजय सरावगी का बयान- ' 2 लाख रुपये में मैनेज हो रहे ऑनलाइन एग्जाम सेंटर'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. आज सदन में रामनवमी की छुट्टी के बाद 11 बजे से फिर बिहार विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत हो गई है. विधानसभा परिसर में बीजेपी विधायक ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि इस सरकार के आने के बाद आज कई अखबारों में हेडलाइन दिया हुआ है कि कई परीक्षाओं में सेंटर को मैनेज किए जाते हैं. कई सेंटर को दो- दो लाख रुपये में मैनेज किया जाता है. इस बार तो बीपीएससी परीक्षाओं में भी क्वेश्चन पेपर आउट होने की खबरें मिली. यह तो बिहार के मेधावी छात्रों के लिए दुर्भाग्य है कि यहां ऐसे गलत काम किए जा रहे हैं. बाद में उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के मामले पर कहा कि अगर वह विदेश में जाकर अपने देश के बारे में उजुल फजूल बात करेंगे. यह कहीं से भी शोभनीय नहीं है. वहीं कांग्रेस नेत्री के बारे में कहा कि वह भी कहीं विदेश की ही है.