Bihar Politics: RJD के लड्डू वाले ट्वीट पर गरमाई सियासत, BJP विधायक ने दी कड़ी प्रतिक्रिया - बीजेपी विधायक पवन जयसवाल की प्रतिक्रिया
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा में कल बीजेपी के तरफ से समानांतर सदन चलाया गया और उस दौरान आरजेडी के विधायक लड्डू लेकर पहुंचे थे. असल में आरजेडी के विधायक लालू यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती को बेल मिलाने की खुशी में बीजेपी विधायकों को लड्डू खिलाना चाहते थे. लेकिन बीजेपी के तरफ से लड्डू स्वीकार नहीं किया गया और लड्डू के प्लेट को उछाल दिया गया. उस पर आरजेडी के तरफ से ट्वीट कर लगातार बीजेपी पर निशाना साधा जा रहा है. आरजेडी के ऑफिशियल टि्वटर हैंडल पर जिस प्रकार से ट्वीट किया गया है और उसमें कहा गया है कि शुद्ध घी के लड्डू पचने वाले नहीं हैं और बीच में कुत्ते का इमोजी लगाया गया है. वहीं आरजेडी के ट्वीट पर बीजेपी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बीजेपी विधायक पवन जयसवाल ने कहा है कि ये गलत प्रवृत्ति के लोग हैं, इनकी भाषा पहले से असंसदीय रही है इसीलिए जंगलराज की बात लोग करते हैं. बीजेपी विधायक ने कहा कि इनको गुंडागिरी और रंगदारी की आदत पड़ गई है. इनका राज्य के विकास से कोई लेना देना नहीं है.