Bihar Politics: BJP MLA ने महागठबंधन सरकार पर लगाया आरोप, कहा- 'भ्रष्ट मंत्री हैं, अब मांग करके थक गए हैं हम'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा बजट सत्र का आज 13वां दिन है. आज भी विपक्ष के तेवर गर्म नजर आए. भाजपा ने कई मुद्दों पर नीतीश सरकार को घेरते हुए विधानसभा पोर्टिकों में जमकर प्रदर्शन किया है. बीजेपी के विधायाकों ने राज्य में बढ़ते अपराध से लेकर संविदा कर्मी को नियमित करने मांग तक सरकार से की है. इस मौके पर बीजेपी के विधायक पवन जायसवाल ने बताया कि संविदा कर्मियों को नियमित करने के लिए वो लगातार मांग कर रहे हैं. भ्रष्ट सरकार है मांग का क्या किया जाएगा. अब सदन संमाप्ति की ओर है. सरकार के किसी भी मंत्री का विधायकों की मांग पर कोई ध्यान नहीं है. इनके माले के विधायक, राजद के विधायक और कांग्रेस के विधायक जब सदन कमें बोलते हैं तो उनकी भी बातों को भी दबा दिया जाता है. अब जनता ने इन्हें चुन के भेजा है तो हम अपनी मांग को आगे रखेंगे ही. कई लोग मांगो को लेकर अंशन पर भी बैठे हैं लेकिन उन पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.