Bihar Budget Session 2023: 'नीतीश कुमार का हेल्थ कार्ड जारी हो', बोले BJP विधायक बचौल- 'राजनीति से संन्यास लें'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. इस बीच बीजेपी के फायरब्रांड नेता और विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके स्वास्थ्य को लेकर हेल्थ कार्ड जारी करने की मांग की है. बीजेपी विधायक ने कहा कि, विधानसभा में एक प्रश्न के जवाब में नीतीश कुमार ने केंद्र में अपने आप को गृह मंत्री के तौर पर जिस प्रकार से बताने की कोशिश की और प्रश्न खोजने में उनको काफी समय लग गया. जबकि वो कभी गृह मंत्री नहीं रहे हैं, इसलिए उनको अपना हेल्थ कार्ड जारी करना चाहिए. हरी भूषण ठाकुर ने कहा कि मुख्यमंत्री गलत लोगों से घिर गए हैं. 13 करोड़ जनता के हित के लिए उन्हें वानप्रस्थाश्रम चले जाना चाहिए. बीजेपी के विधायक हरि भूषण ठाकुर ने तेजस्वी यादव के ना तो मैं मुख्यमंत्री बनना चाहता हूं ना नीतीश कुमार प्रधानमंत्री वाले बयान पर कहा कि वो बिल्कुल आहत हैं. प्रधानमंत्री पद की वैकेंसी देश में नहीं है, वो दिन में सपने देख रहे हैं जो कभी पूरे होने वाले नहीं है. उन्हें राजनीति से सन्यास ले लेना चाहिए.