Bihar Budget Session: 'विजय सिन्हा सदन में मांगे माफी...' तमिलनाडु विवाद पर CPIML की मांग - तमिलनाडु विवाद को लेकर CPIML की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार विधानमंडल का बजट सत्र चल रहा है. सोमवार को वाम दल के विधायकों ने लालू परिवार पर ईडी की रेड और तमिलनाडु मामले में गलत वीडियो बनाकर बीजेपी द्वारा सरकार पर आरोप लगाने के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया. वाम दलों के विधायकों ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरूपयोग कर रही है. साथ ही तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को लेकर वीडियो बनाकर प्रचारित प्रसारित किए जाने में बीजेपी का हाथ है. यूट्यूबर मनीष कश्यप की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए. घटक दल के विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि जिस तरह से सदन के अंदर विपक्ष के नेता तमिलनाडु में बिहारी मजदूर को प्रताड़ित करने की बात कर रहे थे और जिस तरह फेक वीडियो बनाया गया था निश्चित तौर पर गलत था. सब कुछ साफ हो गया है. वीडियो बनाने और दुष्प्रचार करने वाले पर कार्रवाई हो. इस मामले पर विरोधी दल के नेता विजय सिन्हा को सदन में माफी मांगनी चाहिए.