VIDEO : जहरीले सांपों से खेलते हैं ये भगत जी, दिल थामकर देखिए होश उड़ा देने वाला यह नजारा - Bihar News
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12772464-296-12772464-1628941287474.jpg)
सीतामढ़ी: यह वीडियो चौंकाने वाला है. इस वीडियो को देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. यकीन न हो तो देख लीजिए. बिहार के सीतामढ़ी (Sitamarhi) जिले के नानपुर थाना क्षेत्र के चौपार गांव के इस भगत को सांपों से खेलने का शौक है. देखिए कैसे स्टेज पर कई प्रजातियों की बड़ी संख्या में जहरीले सांपों को लेकर वे इसका प्रदर्शन कर रहे हैं.