Independence Day 2023: विधानसभा और विधान परिषद में झंडोत्तोलन, देवेश चंद्र ठाकुर और अवध बिहारी चौधरी ने दी तिरंगे को सलामी - अवध बिहारी चौधरी
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: आज 15 अगस्त को देश 77वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है. विधानसभा में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी के हाथों झंडोत्तोलन किया गया. वहीं परेड की सलामी ली गई. इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि सर्वप्रथम मैं उन सपूतों को नमन करता हूं जिन्होंने अपने बलिदान और संघर्ष से महात्मा गांधी के नेतृत्व में अंग्रेजों से लड़ाई लड़के देश को आजादी दिलाने का काम किया उनको शत-शत नमन है. वहीं उन्होंने कहा कि आज के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देशवासियों से अपील करना चाहता हूं, हम मुस्तैद रहें, बुलंद रहें सतर्क रहें और जो भी देश में तोरक विचारधारा आतंकवादी है जो देश को खंडित करने वाले लोग हैं. उनको जाने पहचाने समझे सतर्क रहें, सावधान रहें. हमारा तिरंगा कभी झुकने नहीं पावे, तिरंगा के आन, बान, शान के लिए तैयार रहने की आवश्यकता है. विधानसभा के बाद विधान परिषद में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान परिषद सभापति देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा झंडोत्तोलन किया गया. इस मौके पर देवेश चंद्र ठाकुर ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामना देते हुए कहा कि हमारे देश को आजाद कराने में लाखों-करोड़ों लोगों ने बलिदान दिया और शहीद हुए. 1947 को याद करते हुए मैं उनको नमन करता हूं.