Bihar Violence: बोले AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष- 'हिंसा में जिन संगठनों का नाम आया उन पर हो कार्रवाई'
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: बिहार में रामनवमी पर हुए हिंसा को लेकर सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. बीजेपी के बाद अब एआईएमआईएम ने सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की है. AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने राज्य में हुए सांप्रदायिक हिंसाओं को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि रामनवमी के मौक पर सभी को खुश होना चाहिए लेकिन राम जी के पवित्र नाम पर जैसे उनके आदर्शों का चीरहरण हुआ है वो दुखद है. बिहार में जैसे दंगाइयों ने 38 जिलों में दंगे भड़काएं हैं, एकतरफा तौर एंटी माइनॉरिटी नारे लगाए, सड़कों पर भगवा झंडे लगा कर एक आतंक का महौल बनाने की कोशिश की गई. 31 मार्च को पुलिस के सामने धार्मिक स्थल को जलाया गया, इसके बाद 1 अप्रैल को फिर से ऐसी घटनाओं को क्यों अंजाम दिया गया. कल अमित शाह आएं थे उनके सामने नेशनल लेवल के तमाम राज्यों के डीजीपी और आईजी की मीटिंग हुई थी उसमें दंगा करने वाले संगठनों के नाम जारी किए गए थे. हालांकि इन संगठनों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई.