KSDSU Senate Meeting: 4 अरब 54 करोड़ के घाटे का बजट पारित, राज्यपाल बोले- संस्कृत के विस्तार में यूनिवर्सिटी का योगदान - दरभंगा न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा: बिहार के प्रतिष्ठित कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में रविवार को आयोजित 46वीं सीनेट की बैठक में वित्तीय वर्ष के लिए 4 अरब 54 करोड़ 57 लाख 14 हजार 529 रुपये घाटे के वार्षिक बजट को अनुमोदित कर दिया गया. बजट में कुल खर्च 4 अरब 56 करोड़ 59 लाख 11 हजार 927 रुपये को दर्शाया गया है. वहीं विश्वविद्यालय की अनुमानित आय 2 करोड़ 1 लाख 97 हजार 398 रुपये है. वहीं सीनेट की इस बैठक के बाद बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं दरभंगा के कामेश्वर सिंह संस्कृत विश्वविद्यालय आया हूं, इसको लेकर मुझे काफी खुशी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में संस्कृत भाषा के प्रभाव को बढ़ाने के लिए यहां की सरकार ने संस्कृत विश्वविद्यालय खोल रखा है. जिसके माध्यम से संस्कृत भाषा का प्रचार प्रसार के साथ ही संस्कृत भाषा का विस्तार हो रहा है. उन्होंने कहा कि राज्यपाल बनने के बाद ही मैंने सोच लिया था कि सीनेट की बैठक में शामिल होने जरूर आएंगे.