गया के मौसम में युवा किसान ने की स्ट्रॉबेरी की सफल खेती - गया में स्ट्रॉबेरी की खेती
🎬 Watch Now: Feature Video
गया जिला में पिछले एक दशक से स्ट्रॉबेरी की खेती की जा रही है. गया के परेया प्रखण्ड के रजोई रामपुर गांव में एक युवा किसान पिछले दो साल से स्ट्रॉबेरी की सफल खेती कर रहा है. युवा किसान ने अपने गांव रजोई रामपुर में तीन एकड़ में स्ट्रॉबेरी की खेती कर रखी है. हर साल की तरह इस साल भी स्ट्राबेरी से लाखों की कमाई होने की संभावना है. देखिए ये रिपोर्ट.