यहां एक दिन के लिए पूरा गांव हो जाता है खाली, जंगल में लगता है जमघट - नौरंगिया गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
पश्चिमी चंपारण के नौरंगिया गांव के लोग एक दिन के लिए पूरा गांव खाली कर देते हैं. बैसाख की नवमी तिथि को लोग ऐसा करते हुए 12 घंटे के लिए गांव के बाहर जंगल चले जाते हैं. यहां मान्यता है कि इस दिन ऐसा करने से देवी प्रकोप से निजात मिलती है.
लोग जंगल में जाकर वहीं, पूरा दिन बिताते हैं. आधुनिकता के इस दौर में इस गांव के लोग अंधविश्वास की दुनिया में जी रहे हैं.