VIDEO: 'बोलेरो की चाभी से...' गाना पर युवकों ने बार बालाओं संग लगाए ठुमके, लहराया तमंचा - bar girls dance video in Saharsa
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के सहरसा (Saharsa) जिले में बार बालाओं से अश्लील डांस प्रोग्राम कराया गया. इस दौरान युवक हाथ में हथियार लहराते हुए बार बालाओं (Bar Girls) के साथ ठुमके लगाते हुए देखें गए. वायरल वीडियो में युवक डांसर के साथ ताल से ताल मिलाते हुए कभी ठुमके तो कभी तमंचा लहराते हुए देखें जा रहे हैं. बार बालाओं का यह डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.