औरंगाबाद: लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार की काराकाट सीट से भले ही पावर स्टार पवन सिंह हार चुके हों लेकिन आज भी उस इलाके में उनकी चर्चा खूब होती है. इसका एहसास उनको भी है, तभी तो वह खुद भी कहते हैं कि मुझे कोई अफसोस नहीं है. वह तो ये मानते हैं कि वह हारे ही नहीं, वह तो विजेता रहे हैं.
'तुम्हारी जीत से ज्यादा मेरी हार की चर्चा': औरंगाबाद में क्रिकेट अकादमी से जुड़े एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने अपने चिरपरिचित अंदाज में भाषण दिया. पवन सिंह ने काराकाट लोकसभा चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि आपका भाई यहां से विजयी ही है. उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म की चर्चा करते हुए कहा कि मेरी एक फिल्म आ रही है, जिसमें फिल्म में विलेन जब बोलता है तो वे कहते हैं कि ज्यादा चिल्लाओ मत. तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चा हमारे हार की होती है.
"आपका भाई यहां से विजयी ही है. मुझे कोई अफसोस नहीं है. आपके भाई का डंका चारों तरफ गूंज रहा है. मैं ये नहीं सोचूंगा कि मैं हार गया. मेरी फिल्म में आ रही है, जिसमें विलेन दिस-दैट बोलता है तो मैंने बोला ऐय बेटा चिल्लाओ नहीं. तुम्हारे जीत से ज्यादा चर्चा हमारे हार की होती है."- पवन सिंह, भोजपुरी स्टार
![Pawan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517790_ajajaja.jpg)
'पवन सिंह कभी पीछे नहीं हटेगा': भोजपुरी स्टार ने मंच से अपने समर्थकों के प्रति आभार जताते हुए कहा कि उन्होंने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में काराकाट से चुनाव लड़ा था. उन्हें इस दौरान जबरदस्त प्यार मिला था. पवन सिंह ने अपने समर्थकों से ये भी वादा किया कि वह किसी भी स्थिति में अपनी प्रतिबद्धता से पीछे नहीं हटेंगे. जब भी जरूरत पड़ेगी, वह क्षेत्र के लोगों की मदद करेंगे.
![Pawan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517790_tooa.jpg)
'जो कहता हूं, वो करता हूं': पावर स्टार ने कहा कि पवन सिंह जो कहता है, वह करता है. उन्होंने कहा कि अभी मैं कुछ दिन पहले भी यहां आया था. यहां पर एक शख्स की हत्या कर दी गई थी. उस घर की दो बिटिया को मैंने वचन दिया है कि तुम्हारी शादी कराऊंगा. 'पवनवा कहकर मुकरने वालों में नहीं है, हर हाल में वादा निभाऊंगा.'
![Pawan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517790_abababba.jpg)
काराकाट में दूसरे नंबर पर रहे थे पवन: लोकसभा चुनाव में पवन सिंह ने काराकाट सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ा था. हालांकि सीपीआईएमएल के राजाराम सिंह कुशवाहा चुनाव जीत गए लेकिन वह दूसरे स्थान पर रहे थे. वहीं एनडीए उम्मीदवार उपेंद्र कुशवाहा तीसरे स्थान पर थे. माना गया कि पवन सिंह के कारण न केवल काराकाट बल्कि शाहाबाद इलाके की सभी सीटों पर एडीए को नुकसान हुआ.
![Pawan Singh](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/11-02-2025/23517790_ajajajyayaya.jpg)
बीजेपी में वापसी की चर्चा: हालांकि हाल के दिनों में उनके भारतीय जनता पार्टी में वापस आने की भी चर्चा चल रही है. पिछले दिनों बीजेपी सांसद मनोज तिवारी से उनकी मुलाकात हुई थी, जिसके बाद मनोज तिवारी ने कहा था कि पास में बैठे हैं, मतलब साथ ही हैं. इस बीच उनकी पत्नी ज्योति सिंह भी राजनीति में सक्रिय हो गई हैं. उन्होंने विधानसभा चुनाव लड़ने की भी घोषणा कर दी है. इसको लेकर ज्योति ने पूर्व सांसद आनंद मोहन से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढे़ं:
'पावर स्टार' पवन सिंह की BJP में होगी वापसी? बोले मनोज तिवारी- 'पास बैठे हैं, मतलब साथ हैं'
'तुम दोनों बहनों की शादी कराऊंगा', पावर स्टार पवन सिंह का वादा
पवन सिंह की हार के बाद से एक्टिव हैं पत्नी ज्योति सिंह, महिलाओं ने दिया आशीर्वाद के रूप में खोईछा
पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह की सीधी बात, 'किसी पार्टी से टिकट मिला तो ठीक नहीं तो..'