मुजफ्फरपुर: बाढ़ से सब्जियों की फसल बर्बाद, आर्थिक मदद की आस में किसान - मुजफ्फरपुर में बाढ़ के कारण फसल बर्बाद
🎬 Watch Now: Feature Video
मुजफ्फरपुर: जिले में बाढ़ का कहर थमना भले ही राहत भरी खबर हो, लेकिन बाढ़ का पानी उतरने के साथ ही हर तरफ बर्बादी का मंजर साफ दिखने लगा है. बाढ़ का सबसे अधिक प्रभाव सब्जियों की खेती पर पड़ा है. जहां पानी से खेतों में लगी हरी सब्जियों की फसल पूरी तरह सड़कर नष्ट हो चुकी है. आलम ये है कि बाढ़ से जिले में बड़े पैमाने पर सब्जियों के फसल नष्ट होने से इन दिनों स्थानीय मंडियों में सब्जियों की काफी किल्लत भी होने लगी है. मुजफ्फरपुर में सब्जी की खेती के लिए मशहूर मीनापुर, मुशहरी और कांटी में सब्जी की फसल को सर्वाधिक नुकसान पहुंचा है. बाढ़ के पानी से मीनापुर प्रखंड में सबसे ज्यादा सब्जियों का उत्पादन प्रभावित हुआ है.