सारण: 60 दिनों से नहीं आ रही है उर्दू की शिक्षिका, छात्रों की पढ़ाई हो रही बाधित - छात्रों में नराजगी
🎬 Watch Now: Feature Video
सारण: छपरा के मध्य विद्यालय धनगड़हा में उर्दू विषय नहीं पढ़ाये जाने से छात्रों में नाराजगी है. लगभग एक सौ छात्रों को उर्दू विषय की पढ़ाई के लिए शिक्षिका के स्कूल आने का इंतजार है. वार्षिक परीक्षा शुरू होने में महज कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. लेकिन एकल शिक्षिका के प्रतिनियोजन पर चले जाने से छात्रों की पढ़ाई बाधित हो गई है.