दरभंगा: बच्चों को आकर्षित करता है ये 'ट्रेन वाला स्कूल', डिब्बों में चलती है क्लास - school in train
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार के दरभंगा में बच्चे सुबह उठकर स्कूल बैग उठाते और रेलगाड़ी के डिब्बों में जाकर बैठ जाते हैं. ये डिब्बे उनके लिए बेहद खास हैं और यहीं पर वे सुनहरा ख्वाब भी बुन रहे हैं. हालांकि, ये डब्बे उन्हें कहीं लेकर नहीं जाते, यही उनका स्कूल है. अगर आप थोड़ा सा गौर करें तो समझ आएगा कि ये ट्रेन के डिब्बे नहीं, स्कूल के कमरे हैं जिन पर रेल के डिब्बों जैसा पेंट कराया गया है. दरअसल, बच्चों को स्कूल तक बुलाने के लिए इस अनोखे तरीके से स्कूल को पेंट कराया गया है.