सुनिए देवी का आने वाला Sad Song- बेवफा जब तुम्हे मेरी याद आएगी, तुम भी तड़पोगे मेरे लिए हर घड़ी - sad song
🎬 Watch Now: Feature Video
ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए भोजपुरी गायिका ने अपने आने वाले एल्बम के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि नवरात्र के चलते मां दुर्गा के दो भजन और इसके बाद एक सैड सॉन्ग रिलीज होने जा रहा है. उन्होंने अपने सैड सॉन्ग की चार लाइनें भी सुनाई हैं.