महाबोधि मंदिर में कोरोना वायरस के डर से पसरा सन्नाटा, पर्यटकों के स्वास्थ्य की हो रही जांच - mahabodhi temple
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर में कोरोना वायरस को लेकर जाने वाले पर्यटकों की जांच की जा रही है. जहां 100 डीग्री बुखार रहने वाले पर्यटकों पर मंदिर में प्रवेश करने से रोक लगा दी जा रही है. इसके अलावा मंदिर में विदेशी पर्यटकों की ओर से भगवान बुद्ध को चिवर चढ़ाने पर भी रोक लगा दिया गया है. साथ ही मंदिर के गर्भगृह में भगवान बुद्ध की प्रतिमा से एक मीटर की दूरी बनाए रखने के लिए वहां एक पोस्टर भी लगया गया है. बता दें कि सैलानियों से गुलजार रहने वाले महाबोधि मंदिर में इन दिनों कोरोना वायरस के कारण सन्नटा पसरा हुआ है. मंदिर में पर्यटक न के बराबर आ रहे हैं.