बांका: बौसी में दो कार आमने-सामने टकराई, 3 घायल - बौसी में दो कार आमने-सामने टकराई
🎬 Watch Now: Feature Video
बांका: बौसी हंसडीहा मुख्य मार्ग के बौसी ब्लाक मोड़ के पास दो वाहनों की आमने-सामने की टक्कर में चालक समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के अनुसार बाराहाट थाना क्षेत्र के डफर पुर गांव निवासी मो. नसीम का पुत्र शाहनवाज अंसारी अपने मारुति वाहन से बौसी बाजार से ड़फरपुर की ओर जा रहा था. इसी बीच सामने की ओर से आ रही स्विफ्ट कार चालक अमरेंद्र कापरी ने मारुति कार में टक्कर मार दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस घायलों को अस्पताल भेज दिया.