'2 साल बाद लौटी खुशियां..कोरोना तेरा बेड़ा गर्क हो'.. किन्नरों ने अपने अंदाज में दी शुभकामनाएं - transgenders collect money from people in rohtas for diwali
🎬 Watch Now: Feature Video
कोरोना वायरस ने दो साल से लोगों की खुशियों में खलल डाला है. आम लोग हों या खास, कोरोना ने सबको परेशान किया. किन्नर समुदाय पर भी कोरोना की मार पड़ी. स्थिति में सुधार के बाद उनके चेहरे पर भी खुशियां लौट रही हैं. रोहतास जिले में लगभग दो साल बाद अब दीपावली व छठ पर्व को लेकर किन्नरों की टोली लोगों के घर-मोहल्लों में जा रही है. कोरोना तेरा बेड़ा गर्क हो.. लोगों के जीवन में खुशियां लौटे के बोल पर नाच-गाकर और खुशियों की दुआएं देकर नेग मांग रहे हैं.