ग्राउंड रिपोर्टः न रहने को जगह है न खाने के लिए भोजन, छलका बाढ़ पीड़ितों का दर्द
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में बाढ़ अपना कहर बरपा रहा है. राज्य के कई जिले इसकी चपेट में आ गए हैं. ईटीवी भारत लगातार बाढ़ की स्थिति पर ग्राउंड रिपोर्ट दे रहा है. हमारे संवाददाता जिले के हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे तो वहां के लोगों का कोई व्यवस्था न होने पर आक्रोश फूट पड़ा. क्षेत्र के अधिकांश पंचायत के लोगों को बाढ़ का दंश झेलना पड़ रहा है. स्थानीय लोग अपना घर छोड़कर ऊंचे स्थानों की तलाश में पलायन कर गए, लेकिन वहां भी बाढ़ का पानी पहुंच गया. जिससे उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दरभंगा में बाढ़ की वजह से काफी तबाही हो रही है. लोगों के घरों के साथ ही उसमें रखे जरूरी सामान और राशन भी पानी में डूब गए. आलम यह है कि स्थानीय लोग दाने-दाने के मोहताज हो गए हैं. साथ ही हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र के 7 पंचायतों की बिजली भी बाढ़ की वजह से कई दिनों से बाधित हो गई है. जिससे लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.