छपरा में सैंड आर्टिस्ट ने बनाई महानायक की कलाकृति, जल्द स्वस्थ होने की कामना - sand artist of chhapra ashok kumar amitabh art
🎬 Watch Now: Feature Video
अमिताभ बच्चन के कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अस्पताल में भर्ती होने के बाद लगातार उनके लिए दुआएं की जा रही हैं. इसी कड़ी में छपरा के सैंड आर्टिस्ट अशोक कुमार ने सरयू के घाट पर अमिताभ बच्चन का सैंड आर्ट बनाया है. अशोक ने आर्ट बनाकर कामना की है कि अमिताभ जल्द ही ठीक हो कर अपने पूरे परिवार के साथ घर लौट आएंगे.