रोहतास:'कोमा' में है तिलौथू प्रखंड का सरकारी अस्पताल, पैरासिटामोल तक नहीं है मौजूद - सरकारी अनदेखी
🎬 Watch Now: Feature Video
प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था किसी से छुपी नहीं है. बीते दिनों हुए चमकी बुखार ने सारे सरकारी दावों की पोल खोलकर रख दी. हालात तब भी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. रोहतास के जिला मुख्यालय के तिलौथू प्रखंड का सरकारी अस्पताल खुद ही बीमार हाल में है या यूं कहें कि अस्पताल खुद ही वेंटिलेटर के सहारे चल रहा है. पेश है रिपोर्ट: