किशनगंज: राजस्थानी समुदाय के लोगों ने अपने सांस्कृतिक विरासत के अनुसार किया होली का आयोजन - program organized for holi in kishanganj
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-6355138-thumbnail-3x2-kishanganj.jpg)
किशनगंज: होली के आगमन को लेकर किशनगंज में रह रहे राजस्थानी समुदाय के लोग अपनी सांस्कृतिक विरासत के अनुसार होली खेलने की तैयारी में जुट गए हैं. जिले की सड़कों पर होली से पहले परम्परागत भेष भूसा और वाद्ययंत्र ‘चंग’ की थाप पर सैंकड़ों बच्चे, युवा और बुजुर्ग चंग बजाते और होली के गीत गाकर नाचते हुए नजर आने लगे हैं. इस साल तो राजस्थानी समुदाय के लोगों ने राजस्थान से कलाकार को बुलाकर परंपरागत लोक गीतों के साथ होली मना रहे हैं. इस दौरान इस समुदाय के लोगों ने बताया कि यह प्रोग्राम 10 दिनों तक चलेगा.