रियलिटी चेक: मरीजों का प्राइवेट अस्पताल में कराना है इलाज तो कैश रखें साथ, आयुष्मान भारत कार्ड यहां है बेकार - Ayushman Bharat Scheme
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: गरीबों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने वाली आयुष्मान भारत योजना कोरोना काल में कारगर साबित नहीं हो रही है. क्योंकि निजी अस्पताल की ओर से आयुष्मान भारत कार्ड लेने से इंनकार कर दिया जा रहा है. ऐसी स्थिति में लोग पैसा देकर ही अपना इलाज करा रहे हैं.ईटीवी भारत संवाददाता ने पटना के विभिन्न छोटे और बड़े प्राइवेट अस्पतालों के प्रबंधकों से बात की. रुबान मेमोरियल अस्पताल ने बताया कि फिलहाल स्थिति दिन-प्रतिदिन काफी दयनीय होती जा रही है. काफी संख्या में मरीज भर्ती हो रहे हैं. फिलहाल हमारी प्राथमिकता है कि लोगों का इलाज किया जाए और उनकी जान बचाई जाए. आयुष्मान भारत योजना के तहत लोगों का इलाज अभी नहीं हो पा रहा है. क्योंकि इस कार्ड से पैसा आने में समय लगता है. इसलिए हम लोग सिर्फ नगद लेकर ही इलाज कर रहे हैं या फिर ऑनलाइन ट्रांसफर.