लॉकडाउन: अब सोशल मीडिया के जरिए बिहार में हो रही है सियासत - bihar vidhan sabha election
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कोरोना नाम के कातिल वायरस की महामारी से दुनिया तंग तबाह है. सबकी कोशिश यही है कि जल्द से जल्द यमदूत बने कोरोना से छुटकारा पाया जाए. लेकिन बिहार में तो इसी साल चुनाव होने हैं. जाहिर है कि इस कातिल वायरस के कहर के बीच भी सियासत का होना तय है. कोई भी दल इससे अछूता नहीं है. शुरूआत धुरंधरों से करते हैं.