जहानाबाद: होली के लिए जमा की गई 50 कार्टन विदेशी शराब बरामद - उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार
🎬 Watch Now: Feature Video
जहानाबाद में उत्पाद विभाग ने होली से पहले छापेमारी कर शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है. एक बंद घर से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप बरामद की है. बरामद किया गया शराब घर में हरियाणा से लाकर स्टोर की गई थी ताकि होली में इसे ऊंचे दामों में बेची जा सके. छापेमारी का नेतृत्व उत्पाद अधीक्षक सुनील कुमार सिंह ने किया. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर थाना क्षेत्र के निजामुद्दीनपुर मोहल्ले में एक घर से 50 कार्टन विदेशी शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया था. पकड़े गए तस्करों से पूछताछ के आधार पर उन्हीं के रिश्तेदार के घर में दोबारा छापेमारी कर शराब की बरामदगी हुई.