भोजपुरः कई साल बीत जाने के बाद भी लोगों को नहीं मिल पाया उपस्वास्थ्य केंद्र का लाभ - बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति
🎬 Watch Now: Feature Video
सरकार अस्पतालों को हाईटेक बनाने के दावे धरातल पर सफल होते नहीं दिख रहे हैं. भोजपुर के बड़हरा प्रखंड के रामशहर में सरकार ने लाखों रुपये खर्च करके उपस्वास्थ्य केंद्र बनवाया था. लेकिन लोगों को कई साल बीत जाने के बाद भी आज तक इसका लाभ नहीं मिल पाया है. साथ ही रख रखाव के अभाव में उपस्वास्थ्य केन्द्र की स्थिति जर्जर हो गई है. स्वास्थ्य विभाग की उदासीनता के कारण यह उपस्वास्थ्य केंद्र विभाग को आज तक नहीं सौंपा गया. जानकारी के अनुसार साल 2014-2015 में इसका निर्माण शुरू हुआ था. इसका निर्माण बिहार राज्य स्वास्थ्य समिति के फंड से कराया गया था. जिसका उद्देश्य स्थानीय पंचायत समेत अन्य गांवों के लोगों को समय पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराना था.