गोपालगंज सदर में लगा "ईटीवी चौपाल", जनता ने कहा- स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों है लचर - बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर गोपालगंज में ईटीवी चौपाल कार्यक्रम
🎬 Watch Now: Feature Video
गोपालगंजः बिहार विधानसभा चुनाव में महज कुछ दिन ही शेष रह गए हैं. ऐसे में विभिन्न पार्टी के नेता अपनी जाल बिछाना शुरू कर दिए हैं. विधानसभा क्षेत्र की जनता की राय जानने के लिए ईटीवी भारत एक विशेष कार्यक्रम 'ईटीवी चौपाल' आयोजित कर रहा है. गोपालगंज सदर विधानसभा क्षेत्र के जनता ने चौपाल के दौरान खुलकर अपनी बात रखी. इस दौरान जनता में स्थानीय विधायक के खिलाफ आक्रोश देखने को मिला. लोगों का कहना है कि विधायक चुनाव जीतने के बाद क्षेत्र का पूर्ण विकास नहीं कर पाएं हैं. चाहे वह शिक्षा व्यवस्था हो या फिर स्वास्थ्य की. विधायक जनता से कभी मिलने तक नहीं आते हैं.