जानिए पटना एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार से, OMICRON शब्द में ही कैसे छिपा है बचाव का तरीका - corona latest news
🎬 Watch Now: Feature Video
पटना: कोरोना का बदलता म्यूटेंट स्वास्थ्य जगत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. जब से ओमीक्रोन ने दस्तक दी है, दुनिया भर में चिंताएं बढ़ गई हैं. क्योंकि विशेषज्ञ बता रहे हैं कि यह वेरिएंट कोरोना के दूसरे अन्य म्यूटेंट (OMICRON In India) से काफी अधिक संक्रामक है. ऐसे में ओमीक्रोन से बचाव का नायाब तरीका ढूंढा है पटना एम्स के वरिष्ठ डॉक्टर अनिल कुमार (Senior Doctor Anil Kumar) ने. डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक ओमीक्रोन नाम में ही बचाव का राज (How To Prevent Omicron) छिपा हुआ है.