बाढ़ से कई गांव में प्रलय, जनप्रतिनिधियों के नहीं पहुंचने से लोगों में आक्रोश - हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र
🎬 Watch Now: Feature Video
दरभंगा में बाढ़ का कहर देखने मिल को मिल रहा है. हनुमान नगर प्रखंड क्षेत्र बाढ़ के पानी में पूरी तरह डूब चुका है. पिछले साल आई भीषण बाढ़ के जैसी ही इस बार की स्थिति भी है. जिससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन इस आपदा की घड़ी में जनप्रतिनिधि लोगों की मदद के लिए आगे नहीं आ रहे हैं. हनुमान नगर प्रखंड के गोढियारी, उधोपत्ती, मह्नोली, हरचंदा, बहपत्ती, अम्माडीह, सीनुआरा, मोरो और कई अन्य गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं. पानी में लोगों के घरों में रखे राशन और जरूरी सामान सब डूब गए. जिससे उन्हें खाने पीने की दिक्कत हो रही है. साथ ही लोगों को पानी में सांप बिच्छूओं का डर भी सता रहा है. स्थानीय विनोद साहनी ने बताया कि पूरा गांव टापू बना हुआ है. पूरे गांव में बाढ़ का पानी फैला हुआ है लेकिन फिर भी एक बार विधायक सांसद या कोई भी जनप्रतिनिधि देखने तक नहीं आया. अभी इस विपदा की घड़ी में कोई नहीं आ रहा है, लेकिन चुनाव के समय ये लोग वोट मांगने जरूर आ जाएंगे.