अशोक चौधरी पर विपक्ष का हमला लगातार, आखिर क्यों उन पर मेहरबान हैं नीतीश कुमार? - cm nitish kumar
🎬 Watch Now: Feature Video
मेवालाल चौधरी को मंत्री बनाए जाने के बाद नीतीश कुमार पर सुचिता को लेकर जमकर हमला हुआ. इस मामले को विपक्ष ने आड़े हाथ लेते हुए एक बड़ा मुद्दा बना दिया. विपक्ष के हमले और मीडिया में लगातार चल रही खबरों के बाद सीएम नीतीश कुमार ने मेवालाल चौधरी से इस्तीफा ले लिया. वहीं, शिक्षा विभाग का अतिरिक्त प्रभार अशोक चौधरी को सौंप दिया गया. अब विपक्ष अशोक चौधरी को टारगेट कर रहा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बार-बार पूछ रहे हैं कि आखिर नीतीश कुमार अशोक चौधरी को पर इतने क्यों मेहरबान हैं, जब ऐसा ही था तो मेवालाल को हटाना नहीं चाहिए था. ऐसे में नीतीश कुमार की भ्रष्टाचार को लेकर जीरो टॉलरेंस की नीति की बात करें तो वो पहले भी आरोप लगते ही कई मंत्रियों से इस्तीपा ले चुके हैं.