विपक्ष को क्यों सता रहा है विधानसभा चुनाव में फर्जीवाड़े की आशंका?
🎬 Watch Now: Feature Video
पूरे देश की साल 2020 पर नजर है. एक तरफ कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है दूसरी तरफ बिहार विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. चुनाव आयोग कई बार कह चुका है कि चुनाव समय पर होंगे. वहीं विपक्ष को चुनाव में फर्जीवाड़े की आशंका सता रहा है. जिससे वह अभी चुनाव नहीं कराने की मांग कर रहा है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए बिहार विधानसभा चुनाव के पहले राजनितिक दल परंपरागत तरीके से प्रचार या रैली नहीं कर पा रहे हैं. इस बार वर्चुअल तरीके से चुनाव प्रचार की बात कही जा रही है. भारतीय जनता पार्टी और जदयू कई वर्चुअल रैलियां कर चुकी हैं और अपने कार्यकर्ताओं से वर्चुअल संवाद स्थापित कर रही है. लॉकडाउन लागू होने से पहले राष्ट्रीय जनता दल के नेता परंपरागत तरीके से मिलन समारोह और बैठक का आयोजन कर रहे थे. लेकिन लॉकडाउन की वजह से उनके सभी कार्यक्रमों पर ब्रेक लग गया है.