जबड़ों के बीच बच्चे को दबाये भागा जा रहा था जंगली सुअर, मां ने बचाई जान - terror of wild pig
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-12746090-thumbnail-3x2-pig.jpg)
पटना: पटना जिले के नकटा दियारा (Nakta Diyara) के लोग बाढ़ से तो परेशान है ही, साथ ही जंगली सुअरों (Wild Boar) का आतंक भी इन्हें झेलना पड़ रहा है. 1 साल के मासूम को जंगली सुअर ने अपने जबड़ों के बीच दबोच लिया और भागने लगा. मां ने हिम्मत दिखाई और अपने लाडले को बचाने के लिए जान की बाजी लगा दी. ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए जिसके बाद सुअर बच्चे को छोड़कर भाग निकला.