छप्पर के घर में चल रहा है यह थाना, पुलिसकर्मियों को नसीब नहीं छत - not available
🎬 Watch Now: Feature Video
जिले के मानसी थाना 1995 में स्थापित हुआ था. यह थाना पहले मानसी बाजार में किराए के मकान में चल रहा था. लेकिन 1995 में थाना नेशनल हाइवे 31 के निर्माण के लिए बने माल गोदाम में संचालित होने लगा. जब नेशनल हाइवे बन गया तब इसमें मानसी थाना को संचालित किया जाने लगा तब से थाना इसी माल गोदाम में चल रहा है.