ETV Bharat / state

अरे ये क्या हुआ? इंटरमीडिएट की परीक्षा में साइकिल से सेंटर पहुंचे SDO, पुलिसकर्मियों ने हटाया - BIHAR BOARD EXAM

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए देर सेंटर पर पहुंचने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिली एंट्री. पुलिसकर्मियों ने साइकिल से आए SDO को भी हटाया.

Bihar Board Exam
नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 1, 2025, 4:22 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. मामला मुख्यालय बिहारशरीफ के एसएस बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. जब सदर एसडीओ वैभव नितिन काजले साइकिल चलाते हुए परीक्षा केंद्र पहुंच गए. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी भी उन्हें पहचान नहीं पाए और व्यवस्था का हवाला देते हुए सेंटर के गेट से हटा दिया.

एसडीओ को सेंटर से पुलिसकर्मियों ने हटाया: सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलने के बाद सदर एसडीओ के दूसरे साथी वहां पहुंचे और उनकी पहचान बताई. हालांकि इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने एसडीओ को अंदर जानें दिया. वहीं इसी दौरान एसडीओ के सामने ही परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को अंदर जाने से महिला पुलिस कर्मियों ने रोक दिया. जिसके बाद परिजन महिला सुरक्षा कर्मियों के पैर छूकर गिड़गिड़ाते नजर आए. वहीं इसके बाद भी सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा (ETV Bharat)

कैसा रहा नालंदा में परीक्षा केंद्रों का हाल: बता दें कि जिले के एक सेंटर पर परीक्षार्थी देर पहुंचे थे, जिसके बाद वो दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करने लगे. वहीं कुछ सेंटर पर प्रवेश से रोके जाने से गुस्साए छात्रों ने पथराव कर दिया. जिससे पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. उधर घटना की जानकारी मिलते ही यातायात सह प्रभारी सदर डीएसपी मो. खुर्शीद आलम मौके पर पहुंच और लोगों को समझाया-बुझाकर परीक्षा केंद्र से किनारे किया.

"कन्या मध्य विद्यालय के पास रोड़ेबाजी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों निर्धारित समय से देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें रोका गया तो सड़क पर जामकर हंगामा करने लगे. फिर उन्हें भी समझा बुझाकर हटा दिया गया है."-मो. खुर्शीद आलम, प्रभारी सदर डीएसपी, नालंदा

Bihar Board Exam
लेट होने पर नहीं मिली एंट्री (ETV Bharat)

परीक्षार्थियों का चलका दर्द: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दो पालियों इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जो 12 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें छात्राओं के लिए 18 तो छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बने हैं. बिहारशरीफ में 32, राजगीर में चार तो हिलसा अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. देर पहुंची परीक्षार्थी ने बताया कि आज उनका पहला दिन था और जाम की वजह से वो परीक्षा नहीं दे पाई हैं, अब उनके दो साल बर्बाद हो गए हैं.

"हम लोग काफी दूर से यहां परीक्षा देने आए थे. जाम की वजह से हम थोड़ी देरी से परीक्षा सेंटर पहुंचे थे, जिसके बाद हमें परीक्षा देने नहीं दिया गया. इस वजह से हमारा दो साल बर्बाद हो गया."-परीक्षार्थी

Bihar Board Exam
साइकिल से सेंटर पहुंचे SDO (ETV Bharat)

सेंटर पर विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति: इस साल कला संकाय में 11 हजार 690, विज्ञान संकाय में 30 हजार 325, कॉमर्स में 340 तो वोकेशनल के लिए दो परीक्षार्थी शामिल होंगे. कल 41 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके साथ आसपास 500 गज की दूरी पर फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी.

पढ़ें-बिहार बोर्ड का नया ऐलान! 5 फरवरी तक जूता पहनकर आ सकते हैं 12वीं के परीक्षार्थी, पढ़ लें नियम

नालंदा: बिहार के नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा के दौरान जो तस्वीर सामने आई है, उसे देखकर आप भी चौंक जाएंगे. मामला मुख्यालय बिहारशरीफ के एसएस बालिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. जब सदर एसडीओ वैभव नितिन काजले साइकिल चलाते हुए परीक्षा केंद्र पहुंच गए. वहां मौजूद सुरक्षा कर्मी भी उन्हें पहचान नहीं पाए और व्यवस्था का हवाला देते हुए सेंटर के गेट से हटा दिया.

एसडीओ को सेंटर से पुलिसकर्मियों ने हटाया: सेंटर के अंदर एंट्री नहीं मिलने के बाद सदर एसडीओ के दूसरे साथी वहां पहुंचे और उनकी पहचान बताई. हालांकि इसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने एसडीओ को अंदर जानें दिया. वहीं इसी दौरान एसडीओ के सामने ही परीक्षा केंद्र पर देर से पहुंचे परीक्षार्थियों को अंदर जाने से महिला पुलिस कर्मियों ने रोक दिया. जिसके बाद परिजन महिला सुरक्षा कर्मियों के पैर छूकर गिड़गिड़ाते नजर आए. वहीं इसके बाद भी सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें अंदर जाने से रोक दिया.

नालंदा में इंटरमीडिएट परीक्षा (ETV Bharat)

कैसा रहा नालंदा में परीक्षा केंद्रों का हाल: बता दें कि जिले के एक सेंटर पर परीक्षार्थी देर पहुंचे थे, जिसके बाद वो दीवार फांदकर अंदर प्रवेश करने लगे. वहीं कुछ सेंटर पर प्रवेश से रोके जाने से गुस्साए छात्रों ने पथराव कर दिया. जिससे पुलिस को बल का प्रयोग करना पड़ा. उधर घटना की जानकारी मिलते ही यातायात सह प्रभारी सदर डीएसपी मो. खुर्शीद आलम मौके पर पहुंच और लोगों को समझाया-बुझाकर परीक्षा केंद्र से किनारे किया.

"कन्या मध्य विद्यालय के पास रोड़ेबाजी की घटना हुई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. कुछ परीक्षार्थी और उनके अभिभावकों निर्धारित समय से देरी से परीक्षा केंद्र पर पहुंचे थे, जिसके बाद उन्हें रोका गया तो सड़क पर जामकर हंगामा करने लगे. फिर उन्हें भी समझा बुझाकर हटा दिया गया है."-मो. खुर्शीद आलम, प्रभारी सदर डीएसपी, नालंदा

Bihar Board Exam
लेट होने पर नहीं मिली एंट्री (ETV Bharat)

परीक्षार्थियों का चलका दर्द: बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के द्वारा दो पालियों इंटरमीडिएट की परीक्षा शुरू हो चुकी है. जो 12 फरवरी तक चलेगी. इसके लिए जिले में कुल 41 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें छात्राओं के लिए 18 तो छात्रों के लिए 23 परीक्षा केंद्र बने हैं. बिहारशरीफ में 32, राजगीर में चार तो हिलसा अनुमंडल में पांच परीक्षा केंद्र बनाए गये हैं. देर पहुंची परीक्षार्थी ने बताया कि आज उनका पहला दिन था और जाम की वजह से वो परीक्षा नहीं दे पाई हैं, अब उनके दो साल बर्बाद हो गए हैं.

"हम लोग काफी दूर से यहां परीक्षा देने आए थे. जाम की वजह से हम थोड़ी देरी से परीक्षा सेंटर पहुंचे थे, जिसके बाद हमें परीक्षा देने नहीं दिया गया. इस वजह से हमारा दो साल बर्बाद हो गया."-परीक्षार्थी

Bihar Board Exam
साइकिल से सेंटर पहुंचे SDO (ETV Bharat)

सेंटर पर विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति: इस साल कला संकाय में 11 हजार 690, विज्ञान संकाय में 30 हजार 325, कॉमर्स में 340 तो वोकेशनल के लिए दो परीक्षार्थी शामिल होंगे. कल 41 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हो रहे हैं. सभी परीक्षा केंद्रों पर विशेष पुलिस बल और दंडाधिकारी की नियुक्ति की गई है. इसके साथ आसपास 500 गज की दूरी पर फोटो स्टेट की दुकानें बंद रहेगी.

पढ़ें-बिहार बोर्ड का नया ऐलान! 5 फरवरी तक जूता पहनकर आ सकते हैं 12वीं के परीक्षार्थी, पढ़ लें नियम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.