खगड़ियाः नई पीढ़ी का पान की खेती से हो रहा मोहभंग, झेल रहे सरकारी उदासीनता की मार - youth not doing betel farming in khagaria
🎬 Watch Now: Feature Video
खगड़ियाः एक समय था जब खगड़िया के एक भाग में ज्यादातर किसान पान की खेती किया करते थे. लेकिन मौजूदा समय मे गिने चुने किसान ही पान की खेती में दिलचस्पी दिखा रहे हैं. इस सबसे बड़ी वजह है खेती में आने वाली परेशानी और सरकारी अनुदान का ना मिलना. युवा वर्ग तो इस खेती से बिल्कुल ही मुंह मोड़ चुका है.