'नेकी का दीवार' कार्यक्रम की शुरुआत, ठंड में जरूरतमंदों को मिलेगा अनाज और पोशाक - needy
🎬 Watch Now: Feature Video
कहावत है नेकी कर दरिया में डाल, लेकिन भागलपुर में लोग नेकी कर दरिया में नहीं दीवार पर टांग रहे हैं. ऐसा नजारा भागलपुर शहर के तिलकामांझी चौक पर देखा जा रहा है. ईरान की तर्ज पर भागलपुर में द सोशल क्लब द्वारा कार्यक्रम चलाया जा रहा है. जिसके तहत राशन और पहनने के वस्त्र अधिक होने पर दीवार पर टांग रहे हैं. जरुररतमंद अपने हिसाब से लेकर जा रहे हैं. पहले दिन यहां करीब दर्जन भर से अधिक लोगों ने कपड़ा और वस्त्र दान किया तो दर्जन भर लोगों ने इसका फायदा भी उठाया.