विधानसभा चुनाव में NDA को सड़क और पुल के विकास का मिलेगा लाभ! नीतीश मान रहे बड़ी उपलब्धि
🎬 Watch Now: Feature Video
बिहार में सड़क और बिजली के क्षेत्र में सबसे ज्यादा काम हुए हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिजली और सड़क क्षेत्र में हुए कामों को अपनी बड़ी उपलब्धि मानते रहे हैं. खासकर सड़क के क्षेत्र में 2005 के बाद जबरदस्त काम हुआ. पहले 6 घंटे में बिहार के किसी दूरस्थ जगह से मुख्यालय पहुंचने का लक्ष्य तय किया गया और उसे पथ निर्माण विभाग ने पूरा भी किया. अब इसे घटाकर 5 घंटे कर दिया गया है. इस लक्ष्य को पाने के लिए नदियों पर कई पुल का निर्माण किया जा रहा है. बड़े शहरों में बाईपास का निर्माण हो रहा है. ग्रामीण सड़कों पर भी विशेष जोर दिया जा रहा है. सड़कों के मेंटेनेंस के लिए 7 साल की पॉलिसी भी तैयार की गई है. पहले भी नीतीश कुमार रोड सेक्टर में हुए कामों को चुनाव में भुनाते रहे हैं, इस बार विधानसभा चुनाव में भी वे इसे भुनाने की कोशिश करेंगे. विशेषज्ञ भी कहते हैं कि एनडीए को इसका लाभ मिलेगा.