अररिया: 'युवाओं पर झूठा मुकदमा कर षड्यंत्र के तहत फंसा रही है पुलिस' - national defense committee youth
🎬 Watch Now: Feature Video
अररिया: समाहरणालय स्थित धरना स्थल पर राष्ट्र रक्षा समिति के युवाओं ने 14 फरवरी को हुए पुलवामा हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडल मार्च निकाला था. इस कैंडल मार्च को प्रशासन ने गैरकानूनी बताते हुए कहा कि बगैर अनुमति के यह जुलूस निकाला गया था. जिससे सड़क जाम हुई और आमजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ा था. जिस वजह से पुलिस प्रशासन के जरिए उन लोगों पर मुकदमा कर दिया गया. उसी को लेकर ये लोग बीते दो दिनों से अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ कर मुकदमा वापस लेने की मांग पर अड़े हुए हैं. हालांकि बुधवार को यह धरना सांसद प्रदीप सिंह के आश्वासन पर खत्म कर दिया गया और मुकदमा वापस ले लिया गया है.