कोरोना वायरस: गया नगर निगम ने 53 वार्डों में बांटे फॉगिंग मशीन, सेनेटाईजर का किया जा रहा है छिड़काव - gaya
🎬 Watch Now: Feature Video
गया: कोरोना वायरस को लेकर जिले में नगर निगम ने 53 वार्डों में फॉगिंग मशीन का वितरण किया. साथ ही शहर के प्रमुखों स्थलों को सेनेटाईज करने के लिए सेफ्टी किट के साथ पांच टीम बनाई गई है. नगर निगम के मेयर और डिप्टी मेयर ने निगम कर्मियों के साथ शहर घूमकर फॉगिंग और छिड़काव करवा रहे हैं. नगर निगम मेयर गणेश पासवान ने बताया कि चीन देश की महामारी हमारे देश में पहुंच गई है. इस महामारी से लड़ने के लिए निगम तैयार है.