नवादा: मुखिया संघ ने किया DM कौशल कुमार की विदाई समारोह का आयोजन - जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा
🎬 Watch Now: Feature Video
नवादा: जिले के डीआरडीए सभागार में मुखिया संघ की ओर से बुधवार को जिलाधिकारी कौशल कुमार के विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. उन्हें सभी मुखिया जनप्रतिनिधियों ने बुके और पुष्पमाला पहनकर स्वागत किया. इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि जब मुझे जिम्मेदारी मिली थी, तो यहां काफी समस्याएं थी, जिसे ठीक करने के लिए मैंने सबसे पहले मुखिया जनप्रतिनिधियों को सक्रिय करने की कोशिश की. क्योंकि जब तक हम पंचायत स्तर के प्रतिनिधियों से को सक्रिय नहीं करते, तब तक जिले का विकास कर पाना संभव नहीं था. जिसमें सभी प्रतिनिधियों का साथ मिला. वहीं, इस मौके पर डीडीसी वैभव कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी संतोष कुमार झा और डीपीआरओ गुप्तेश्वर कुमार भी मौजूद रहे.