साहित्य के क्षेत्र में उभरता सितारा हैं मुकेश, पहली रचना से ही जीता लोगों का दिल - साहित्यकार मुकेश कुमार सिन्हा
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2019 में बिहार ने कई उपलब्धियां हासिल की. जिले के युवा साहित्यकार मुकेश कुमार सिन्हा को उनकी लेखनी के लिए इस साल साहित्य शताब्दी सम्मान से सम्मानित किया गया. मुकेश कुमार की इस उपलब्धि से गया ही नहीं बल्कि पूरा बिहार गौरवान्नवित है. युवा कवि सह युवा साहित्यकार मुकेश कुमार की पहली रचना 'तेरा मजहब क्या है चांद' के लिए नवाजा गया है. देखें पूरी रिपोर्ट: